ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में राष्ट्र को विकसित करने की नींव रखी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवा, किसान, महिला और गरीब को ही चार जातियों में माना है और इनके उत्थान के लिए इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है।
इस कड़ी में पिछले बजट में चार करोड़ गरीबों को मकान दिए गए थे, जबकि इस बार 3 करोड़ गरीबों को मकान देने का निर्णय लिया गया है। बेटियों के जन्म से लेकर अंतिम सांस तक उनके उत्थान के लिए शगुन योजना आदि अनेक ऐसी योजनाएं शुरू की गईं हैं। वहीं, युवाओं के लिए अनेक योजनाएं स्टार्ट अप योजना में भरपूर बजट देकर युवाओं को रोजगार दिया है।
इस बार बजट में 20 हजार करोड़ की वृद्धि की गई है, जिससे नए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। किसान के लिए सम्मान निधि, कृषि धन धान्य योजना में बीज से लेकर बिक्री तक केंद्र सरकार चिंता करेगी। इससे किसानों को बहुत लाभ होगा।
असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों के लिए भी बहुत सारी योजनाएं हैं, जिसमें विश्वकर्मा योजना में 30 हजार करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है, जिससे असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए बहुत बड़ा कार्य किया जाएगा। वहीं, मध्यम वर्ग के लिए 12 लाख तक टैक्स में छूट बहुत बड़ा तोहफा दिया है।
यह क्रांतिकारी निर्णय है। इससे मध्यम वर्ग को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने दिल्ली में झूठ की राजनीति के अंत पर कहा कि अब डबल इंजन की सरकार दिल्ली को महा विकास की ओर लेकर जाएगी।
महिला को कमान देने के लिए महिलाओं का भी सम्मान किया गया है। दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से सभी गारंटियों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिशा कमेटी की बैठक में नशे की समस्या को जड़ से उखाड़ने के लिए सख्त निर्णय लिए जाएंगे।
डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार को केंद्र से भरपूर सहायता मिल रही है, लेकिन उसका धन्यवाद करने की बजाय केंद्र को कोसते रहते हैं। हिमाचल में शिक्षण संस्थानों के साथ एक हजार संस्थानों को बंद करने के लिए प्रदेश सरकार की मंशा साफ झलकती है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पद को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी निर्णय लेगी वो मंजूर होगा।