ऋषि महाजन/नूरपुर। जिला पुलिस नूरपुर की नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एक आरोपी होशियारपुर (पंजाब) का है वहीं दो इंदौरा (कांगड़ा) के हैं।
जानकारी के अनुसार, पहले मामले में गुप्त सूचना के आधार पर डमटाल पुलिस टीम ने हिल टॉप मंदिर के समीप नाकाबंदी के दौरान एक काले रंग की बजाज CT 110 मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी के दौरान बाइक के टूल बॉक्स में छिपाकर रखा 33.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके पर ही बाइक सवार युवक राहुल (23), निवासी चंडीगढ़ मोहल्ला, वार्ड नंबर-7, जिला होशियारपुर (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में युवक के नेटवर्क और सप्लाई रूट को लेकर पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। इस संबंध में थाना डमटाल में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 तथा 25-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, दूसरे मामले में बुधवार को दो युवकों को 6.41 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया। यह पकड़ पुलिस की नियमित जांच के दौरान हुई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रथम (23) पुत्र स्व. अश्वनी कुमार, निवासी गांव सीरत, डाकघर मोहटली, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा और सचिव (20) पुत्र बलवंत सिंह, निवासी गांव सूरजपुर, डाकघर सूरजपुर, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।
दोनों युवक मोटरसाइकिल (HP97A-3721) पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने शक के आधार पर रोका और तलाशी में उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ। इस संबंध में नूरपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधीक्षक कलभूषण वर्मा नूरपुर ने बताया कि नशा तस्करों और चिट्टा सप्लायरों के खिलाफ अभियान तेज़ किया गया है। पुलिस क्षेत्र में नशे की हर खेप और नेटवर्क को तोड़ने के लिए निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है।