ऋषि महाजन/फतेहपुर। जिला कांगड़ा के नागरिक अस्पताल फतेहपुर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। अब प्रतिदिन होने वाली ओपीडी नियमित आंकड़े को पार कर रही है। वहीं, ओपीडी बढंने से अब अन्य संसाधनों की अस्पताल में कमी खलने लग पड़ी है।
वहीं, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक भवानी पठानिया ने अस्पताल के लिए दान की मुहिम छेड़ने का आह्वान लोगों से किया है।
राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक भवानी पठानिया ने अस्पताल का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में किए गए दान से किसी गरीब व्यक्ति की जान बच सके, उस दानी सज्जन के लिए इससे बड़ा दान कोई नहीं है। आओ हम सब मिलकर आज से एक नई पहल करें।
विधायक भवानी सिंह पठानिया ने नई पहल की शुरुआत करते हुए अपने निजी बैंक खाते से एक लाख रुपये का चेक अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को जरूरी संसाधनों को खरीदने के लिए दिया।
राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक भवानी सिंह पठानिया ने दानी सज्जनों से आह्वान करते हुए कहा कि आओ सब एक साथ कदम से कदम मिलाकर नई पहल करते हुए अस्पतालों में भी दान करने का प्रण करते हैं। उन्होंने कहा कि जहां हम छिंज, भंडारे आदि के लिए दान करते हैं, वहां हम अस्पतालों के लिए भी दान करना शुरू करते हैं। जैसे दंगल व भंडारे हमारी आस्था को दिखाते हैं, वहीं अस्पताल भी लोगों की जिंदगी को बचाते हैं।
वहीं, भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि फतेहपुर अस्पताल में अच्छी सुविधाओं के साथ-साथ अब भवन की कमी खल रही थी। मगर अब अस्पताल में करीब साढ़े 19 लाख से अतिरिक्त भवन बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास अगले माह तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। मगर भवन के साथ-साथ अन्य जरूरी संसाधनों के लिए दो तीन साल लग जाएंगे, तब तक हम ऐसे ही नहीं बैठ सकते हैं।
उन्होंने दानी सज्जनों से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि आओ और फतेहपुर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के लिए खुल कर दान करें। मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं कि आपके दान दिए हुए पैसे की पाई पाई गरीब जनता के भले पर खर्च होगी और कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज के बिना नहीं रहेगा। क्षेत्र की जनता को अब स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए पंजाब के अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा।