ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के पुलिस थाना जवाली के तहत पिस्तौल दिखाकर फिल्मी स्टाइल में एक नाबालिग लड़की की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की के भाई ने पुलिस थाना जवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे ट्रैक्टर में अपने घर मिरथल वापस जा रहे थे।
जवाली के बसंतपुर में एक जेके नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो आई और नाबालिग लड़की को जबरदस्ती ट्रैक्टर से उतारकर अपनी गाड़ी में ले गए। किडनैपरों ने भागते वक्त दो गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। टीमें गठित कर दबिश शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार को नूरपुर तहसील के औंद में पकड़ लिया। आरोपी लड़की और गाड़ी को छोड़कर जंगल की तरफ फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है।
डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
एएसपी धर्मचंद वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी मार्गों पर कड़ी नाकेबंदी की। पहले आरोपी कंडवाल की ओर भागे, लेकिन वहां नाका होने के कारण वे वापस मुड़े और डिफेंस रोड से होकर नूरपुर की ओर बढ़े।
इस बीच, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने औंद गांव में स्कॉर्पियो को घेर लिया। आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर सिविल अस्पताल नूरपुर में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
एएसपी ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर पूरी मुस्तैदी के साथ आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस ऑपरेशन में स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग अहम रहा। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं पीड़िता के परिजन पुलिस की तत्परता के लिए आभार जता रहे हैं।