जोगिंदर नगर। मंडी जिले के जोगिंदर नगर की मसौली पंचायत के सेरू गांव की निशा सोनी सोमवार को अपने घर से निकली। कुछ दिन बाद उसकी देह रोपड़ के तहत एक नहर में मिली।
जब मामले का खुलासा हुआ तो पता चला कि शादीशुदा प्रेमी ने उसे नहर में धक्का दिया है। तमाम औपचारिकताओं के बाद परिजन निशा सेनी के शव को घर ले आए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दें कि निशा की बहन सेक्टर-123 न्यू सन्नी एनक्लेव खरड़ में रहती है और वे 3 बहनें हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि निशा चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में फ्रैंकफिन संस्थान में एयर होस्टेस का कोर्स कर रही थी। निशा सोनी रविवार को अपने घर सेरू आई थी।
सोमवार को अपने घर से चंडीगढ़ के लिए निकली। इसके बाद से वह लापता थी। बुधवार को रोपड़ के गांव पथरेड़ी के पास भाखड़ा नहर से एक युवती का शव बरामद किया गया। युवती की शिनाख्त निशा सोनी के रूप में हुई।
रोपड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच में पता चला कि निशा सोनी का एक शादीशुदा पुलिस कर्मी के साथ प्रेम प्रसंग था। अपने प्रेम प्रसंग को छिपाने के लिए उसने निशा की हत्या कर दी। युवराज और निशा सोनी की पांच महीने पहले ही दोस्ती हुई थी।
वह उसे धोखा दे रहा था और उसने उसे झांसे में फंसाया था। आरोपी का एक बच्चा भी है और पत्नी कहीं विदेश गई है। कुछ दिन बाद लौटने वाली है। पूरे राज खुलने के डर से मोहाली पुलिस के कांस्टेबल युवराज सिंह ने उसे रोपड़ के पास भाखड़ा नहर में धक्का दे दिया।
बताया जा रहा है कि जब निशा सोनी चंडीगढ़ लौट रही थी तो रास्ते में उसे प्रेमी का फोन आया। दोनों की बातचीत बड़ी बहन ने भी सुन ली। निशा सोनी के बॉयफ्रेंड युवराज सिंह ने कहा कि वह उससे मिलना चाहता है। पुलिस कर्मी युवराज ने उसे वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी।
इस दौरान शाम को साढ़े सात बजे निशा सोनी खरड़ पहुंची और फिर युवराज भी वहां पहुंचा। वह निशा सोनी को साथ ले गया। इसके बाद उसकी बहन ने निशा को काफी मैसेज और कॉल्स की, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था।
पुलिस जांच में भी पता चला है कि सोमवार को निशा सेक्टर 34 में पीजी गई थी और फिर बाद में ब्यॉयफ्रेंड युवराज सिंह के साथ निकली। दोनों यहां पर लगे सीसीटीवी में भी एक साथ नजर आए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है। निशा सोनी के परिजनों ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है।