शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों की प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT का अस्थाई शेड्यूल जारी किया है।
जारी शेड्यूल के अनुसार सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा 2 मार्च, 2025 को प्रस्तावित है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवाएं (H.P. Subordinate Allied
Services) मुख्य परीक्षा 7 मार्च से 9 मार्च, 2025 तक होना प्रस्तावित है। मेडिकल ऑफिसर (जनरल विंग) स्क्रीनिंग टेस्ट और SAT 16 मार्च को होगा। अस्थाई शेड्यूल जारी करने की पुष्टि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।