शिमला। युवाओं के लिए विदेश में नौकरी करने के सपने को पूरा करने का सुनहरा अवसर है। हिमाचल प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनी इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड, शिमला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए विदेश में नौकरी का शानदार अवसर लेकर आई है।
कंपनी दुबई की प्रसिद्ध साउंडलाइन (Soundline) कंपनी के लिए इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, डक्टमैन, पाइप फिटर, एमएपी हेल्पर्स, आईटीआई ट्रेड्स आदि पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह जानकारी सीनियर रिक्रूटमेंट ऑफ़िसर किरन ठाकुर द्वारा जारी की गई।
इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सुविधा अनुसार नीचे दी गई तिथियों पर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं -
28 नवंबर – सेडी अंबुजा फ़ाउंडेशन, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
29 नवंबर, – सेडी अंबुजा फ़ाउंडेशन, ऊना (हिमाचल प्रदेश)
30 नवंबर, – इवान सिक्योरिटी फंक्शन ट्रेनिंग सेंटर, बामटा चौक, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश)
एक दिसंबर, – सेडी आईटीआई दारलiगाट जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश)
अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ सुबह 10:00 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों।
साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए अपने आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड की कॉपी, शैक्षणिक योग्यता के सभी प्रमाण पत्र जैसे 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा या आईटीआई प्रमाण पत्र, यदि उपलब्ध हो तो अनुभव प्रमाण पत्र, पासपोर्ट की कॉपी तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं।
इसके साथ ही सभी मूल दस्तावेजों को भी साथ लाना आवश्यक है, क्योंकि साक्षात्कार के दौरान दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। ऑनलाइन तथा आवेदन पत्र भरने के बाद तथा दस्तावेज संलग्न करने के उपरांत ही उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, डिप्लोमा, आईटीआई या उससे अधिक होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो इक्कीस (21) वर्ष से चालीस (40) वर्ष उम्र होनी चाहिए साथ ही उम्मीदवार के शरीर पर किसी भी प्रकार का दृश्य (विज़ुअल) टैटू नहीं होना चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 45,000 से 60,000 रुपए प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में संपूर्ण जानकारी चयनित अभ्यर्थी को चयन-पत्र (Selection Letter) में दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 94182 17918 या 82218 62918 पर संपर्क करें।