ऋषि महाजन/इंदौरा। विधायक मलेंद्र राजन ने मंगलवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रप्पड़ में विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौरा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे जनसमस्याओं को जमीनी स्तर पर समझकर योजनाओं को साकार रूप देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
विधायक मलेंद्र राजन ने ग्राम चरोड़, वार्ड नंबर 4 में 1.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जीप योग्य सड़क, 2 लाख की लागत से प्रस्तावित रास्ता एवं पुलिया निर्माण कार्य, तथा 3 लाख रुपये की लागत से अन्य एक रास्ता एवं पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके अतिरिक्त, वार्ड नंबर 5 में 1 लाख की लागत से सुरक्षा दीवार एवं रास्ता निर्माण कार्य और वार्ड नंबर 3 में भूमि संरक्षण हेतु 1.50 लाख रुपये की लागत से सुरक्षा दीवार निर्माण कार्यों की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से न केवल ग्रामीण संपर्क बेहतर होगा, बल्कि जल निकासी एवं भूमि क्षरण जैसी पुरानी समस्याओं का समाधान भी संभव होगा। वर्षों से जिन क्षेत्रों में लोग कच्चे रास्तों और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान थे, वहां अब पक्के निर्माण कार्यों की शुरुआत हो चुकी है।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं ताकि लोगों को शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि अन्य पंचायतों में भी प्राथमिकता के आधार पर अधूरे विकास कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत रप्पड़ की प्रधान शारदा देवी ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन निर्माण कार्यों से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार होगा और पंचायत का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
इससे उपरांत विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को इनके समाधान हेतु उचित दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सुदर्शन सिंह, नायब तहसीलदार परवेश, विद्युत बोर्ड के एसडीओ वरिंद्र, पूर्व उपप्रधान कुलदीप पठानिया, पौंग बांध के निदेशक कुलदीप शर्मा,पार्टी कार्यकर्ता अजय कुमार सहित अनेक स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।