शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवाएं/पद (ग्रुप-सी) (Himachal Pradesh Subordinate Allied Services / Posts Group-C) परीक्षा-2023 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
दस्तावेज सत्यापन के लिए 109 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का रोल नंबर वाइज शेड्यूल भी जारी कर दिया है। दस्तावेज सत्यापन 17, 19 और 19 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवाएं/पद (ग्रुप-सी) परीक्षा-2023 के तहत 64 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसमें इलेक्शन कानूनगो के 15, एक्सटेंशन ऑफिसर (इंडस्ट्री) के 9, असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के 35 और इंस्पेक्टर ऑडिटर के पांच पद शामिल हैं।
उक्त पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 08-09-2024 को आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर, 1273 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा 07 मार्च 2025 से 09 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। विभिन्न कारणों से 30 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी खारिज कर दी गई और 1243 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को मुख्य परीक्षा-2023 के लिए अंतिम रूप से स्वीकार कर लिया गया। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर 109 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी मूल दस्तावेजों के साथ एचपीपीएससी (HPPSC) निगम विहार शिमला-171002 में निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे दस्तावेज सत्यापन में शामिल हों।
निर्धारित तिथि के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा और उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा तथा उनकी उम्मीदवारी खारिज कर दी जाएगी। दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को आवंटित तिथि में किसी भी बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एचपीपीएससी कार्यालय के टेलीफोन नंबर 0177-2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।