ऋषि महाजन/इंदौरा। ऐतिहासिक शिव मंदिर काठगढ़ में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को भव्य शोभायात्रा और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी एवं वैज्ञानिक अधिकारी सुनंधा पठानिया, स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन, शिव मंदिर कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, मंदिर के मुख्य पुजारी महंत काली दास सहित कई गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मेले और त्योहार हमारी आस्था और संस्कृति के प्रतीक हैं, जो हमें हमारे पूर्वजों से विरासत में मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन धार्मिक आयोजनों का महत्व किसी न किसी देवी-देवता से जुड़ा होता है और इन्हें पीढ़ियों से आयोजित किया जाता रहा है। ऐसे आयोजनों को संरक्षित रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
पठानिया ने सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका महाशिवरात्रि उत्सव भी विशेष मान्यता रखता है। उन्होंने बताया कि वे अपने छात्र जीवन से ही इस मंदिर में आ रहे हैं और उनकी इस मंदिर के प्रति अटूट आस्था है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में धार्मिक पर्यटन को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
मंदिरों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव को सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। उन्होंने बताया कि सरकार धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है, जिसके अंतर्गत राज्य के प्रमुख मंदिरों को जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा, पठानिया ने मंदिर कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि कमेटी द्वारा गरीब और बेसहारा बच्चों की सहायता, उनकी शिक्षा और शादी का खर्च उठाने, मेडिकल कैंप लगाने जैसे कई समाजसेवी कार्य किए जा रहे हैं।
इससे पहले, उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भव्य शोभायात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। उपमुख्य सचेतक ने मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया और मंदिर के रखरखाव एवं विकास कार्यों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से मेला कमेटी को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए मंदिर के विकास कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने भी अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मंदिर कमेटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर, डीएसपी संजीव कुमार, मंदिर कमेटी के उपप्रधान अजीत सिंह, युद्धवीर सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, अन्य गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।