राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर सर्किट हाउस में रविवार को जिला पत्रकार संघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें पत्रकारिता के हितों को लेकर एक अनूठी पहल की शुरुआत हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राम सिंह ठाकुर ने की। इस दौरान वरिष्ठ व अनुभवी पत्रकारों ने वर्तमान समय में पत्रकारिता की चुनौतियों पर अपने विचार रखे और समाधान के संभावित उपाय सुझाए।
सहायक लोक संपर्क अधिकारी हेमंत नेगी ने डिजिटल युग में पत्रकारिता की बदलती जरूरतों पर बात करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे आधुनिक तकनीक पत्रकारिता के स्वरूप को बदल रही है और पत्रकारों को इसके साथ तालमेल बैठाने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार अरुण डोगरा रीतू ने पत्रकारिता के सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डालते हुए इसके मूलभूत सिद्धांतों की विवेचना की। देश राज रणौत ने पत्रकारों को हमेशा अपडेट रहने की आवश्यकता पर जोर दिया और इसके लिए उपयोगी साधनों की जानकारी दी।
वहीं कश्मीर सिंह ठाकुर ने ' पेड न्यूज की अवधारणा पर गहन चर्चा की। उन्होंने इसकी प्रासंगिकता, समाज पर इसके प्रभाव और इसकी नैतिकता के मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी।
संजय शर्मा घुमारवीं ने क्राइम रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे तथ्यों की पुष्टि और संवेदनशीलता का ध्यान रखना आवश्यक है।
मीडिया की त्वरित रिपोर्टिंग की जरूरत वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र शर्मा ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की जरूरतों पर बात की। उन्होंने त्वरित पत्रकारिता के दौर में पत्रकारों को जिम्मेदारीपूर्वक रिपोर्टिंग करने की सलाह दी।
कार्यशाला का समापन एवं आभार
कार्यशाला के समापन पर महासचिव विजय कुमार ने सभी पत्रकारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि एक अच्छी खबर की पहचान और उसमें मुख्य बिंदुओं का समावेश कैसे किया जाए, यह बेहद महत्वपूर्ण है।
संघ के अध्यक्ष राम सिंह ठाकुर ने पत्रकारों को एकता का संदेश देते हुए हिमाचल सरकार से अन्य राज्यों की तर्ज पर पत्रकारों के लिए पेंशन और अन्य सुविधाएं देने की मांग की।