सोलन। हिमाचल के जिला सोलन की तहसील अर्की के दाड़लाघाट के अंतर्गत डाक विभाग में कार्यरत डाक पालक हेमंत शर्मा व सहायक इस्माइल खान के स्थानांतरण होने पर स्थानीय एजेंट बबीता गुप्ता, रीता, अनीता, गीता, कमलेश, पंकज और वहां के सभी महिला एजेंटों ने उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया।
बबीता गुप्ता ने बताया कि डाक पालक हेमंत व सहायक इस्माइल खान का सभी लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रहा, जो भी कोई आदमी डाकघर अपनी किसी समस्या या परेशानी लेकर डाकघर आते तो वे उनका निपटारा अपनी सूझ बूझ व अपने अच्छे व्यवहार अच्छी शैली के साथ करते थे।
बबीता गुप्ता ने बताया कि सभी लोग व एजेंट दोनों के कार्यों से संतुष्ट व काफी खुश हैं। सभी एजेंटों ने कहा कि डाक पालक हेमंत शर्मा और सहायक इस्माइल खान के उत्कृष्ट कार्यों को वे हमेशा याद रखेंगे।
साथ ही इन दोनों के लिए भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी और आशा जाहिर की वे जहां भी जाएं इसी तरह का कार्य करें और लोगों के दिलों में जगह बनाए।
कई बार देखा जाता है कि बैंकों, डाकघरों या अन्य किसी भी संस्थान में अधिकारियों का व्यवहार सही नहीं रहता है, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी है, जो अपने कार्यों व अपने साधारण व्यवहार और स्वच्छ शैली से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ जाते हैं। ऐसा ही कार्य हेमंत शर्मा व इस्माइल खान ने किया है।