सिरमौर जिला के जुब्बल चंदेश के सोम दत्त शिक्षा खंड राजगढ़ की राजकीय माध्यमिक पाठशाला नेहरबाग से कुक के पद से सेवानिवृत्त हुए।
सिरमौर : "कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन, मा कर्मफल हेतु: र्भू:मा ते संगोउस्त्वकर्मणि " इस महान वाक्य को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर 20 अप्रैल 2009 को राजगढ़ विकास खण्ड के अन्तर्गत रा०मा०पा० नेहरबाग स्कूल में एम. डी.एम. कुक ( रसोईया) के पद पर कार्य करके 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने तक निरन्तर 16 वर्षों तक कर्मठता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण भाव से पूरा किया है, नेहरपाव पंचायत के जुब्बल चन्देश गाँव के ठाकुर सोमदत्त ने। सुखद सेवानिवृत्ति पर ढेर सारी शुभकामनाएं।