राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के स्वारघाट क्षेत्र में बादल फटने की घटना से भारी तबाही हुई है। जानकारी के अनुसार मंझेड-स्वारघाट-वाया मतनोह मार्ग के ऊपर पहाड़ी पर अचानक बादल फटने से भारी मात्रा में मलबा व पानी गांव की ओर आ गया। कुछ ही देर में खेत मलबे के ढेर में बदल गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश और अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा से उनकी जमीनें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। कई जगह खेतों की उपजाऊ मिट्टी बह गई है, जबकि पेड़-पौधे जड़ों समेत उखड़ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस आपदा से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।फिलहाल राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।