सुभाष चौहान/ज्वालामुखी। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस अभियान के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज ज्वालामुखी व राजकीय डिग्री कॉलेज ढलियारा में एचआईवी/एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह जागरूकता रैली हिमाचल प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन (HPVHA) ज्वालामुखी द्वारा हिमाचल प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सौजन्य से आयोजित करवाई गई।
दोनों स्थानों पर 500 से अधिक कॉलेज के छात्रों व प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन रैली के माध्यम से छात्रों को एचआईवी/एड्स और टीबी बचाव बारे जागरूक किया गया।
इस जागरूकता रैली का HPVHA के परियोजना प्रबंधक भास्कर गौतम, एमएंडई कम अकाउंटेंट मिंटू चौधरी, काउंसलर सीमा देवी, ओआरडब्ल्यू (ORW) रजत कुमार, अंजना कुमारी की अगुआई में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह जानकारी परियोजना निदेशक HPVHA केआर सीरांटा ने दी।