ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा घाटी रेलवे ट्रैक पर पठानकोट से ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। चक्की पुल का काम पूरा होने के बाद अब सीआरएस (Commissioner of Railway Safety) इंस्पेक्शन को लेकर कदमताल शुरू कर दी गई है।
ऐसे में अब पठानकोट से एक माह में ट्रेन चलने की उम्मीद है। इसको लेकर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा ने डीआरएम जम्मू डिवीजन विवेक कुमार व अन्य रेलवे अधिकारियों के साथ चक्की पुल का दौरा किया। इसके साथ ही नूरपुर रोड (जसूर) रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा ने विशेष बातचीत में कहा कि नैरो गेज ट्रैक पर रेलवे चक्की पुल तीन साल पहले बरसात में बह गया था, उसका काम पूरा हो गया है। लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही सेक्शन को खोलना है। इसको लेकर उन्होंने चक्की पुल सहित नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन का दौरा किया।
दौरे का उद्देश्य पुल का काम देखने के साथ सेक्शन खोलने को लेकर क्या-क्या चीजें जरूरी हैं, रहा। उन्होंने कहा कि चक्की रेलवे पुल का काम लगभग पूरा हो गया है। अब सीआरएस को पेपर सबमिट करने हैं। इसके बाद सीआरएस इंस्पेक्शन होगा। पुल की तकनीकी जांच के दौरान अगर कोई इश्यू आता हो तो उसे पूरा करना है। मार्च से पहले पठानकोट से ट्रेन की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। हमारी कोशिश है कि एक माह में पठानकोट से ट्रेन की आवाजाही शुरू दी जाए।
उन्होंने कहा कि नैरो गेज इस ट्रैक पर स्टेशनों पर काम चल रहे हैं। पालमपुर रेलवे स्टेशन का काम चला हुआ है। बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन बढ़िया बना दिया है। बाकी स्टेशनों पर भी कमियों और खामियों का पता लगाकर उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। नूरपुर रोड रेलवे स्टेशन की साफ सफाई सहित अन्य चीजों को लेकर निर्देश दिए गए हैं। नूरपुर रोड हिमाचल का पहला स्टेशन है, यह सुंदर होना चाहिए।
पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे ट्रैक को ब्रॉडगेज करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सर्वे चला हुआ है। सर्वे की रिपोर्ट के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा। ट्रैक मौजूदा ट्रैक पर ही बनेगा या फिर अलग से इसको लेकर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि जब डीपीआर बनती है तो डिटेल सर्वे होता है।
इसके बाद डिसाइड होता है कि एलाइनमेंट क्या रहेगी। इसमें हर बात का ध्यान रखा जाता है। रूट किस तरह हो आदि बातों का देखना पड़ता है। ब्रॉडगेज इसी रूट पर बनेगा या साइड में तो इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस अवसर पर डीआरएम जम्मू डिवीजन विवेक कुमार भी महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा के साथ मौजूद थे।