कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस के 9 जवानों ने  एसपीसीसी (Stand-Alone-Screener) कोर्स सफलतापूर्ण उत्तीर्ण किया। पहले तीन स्थानों पर हिमाचल प्रदेश पुलिस का कब्जा रहा है।
बता दें कि एयरपोर्ट सिक्योरिटी यूनिट (APSU) कांगड़ा एयरपोर्ट से हिमाचल प्रदेश पुलिस के 10 जवान हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एएसटीआई (ASTI) भोपाल केंद्र में SPCC (Stand-Alone Screener) कोर्स के लिए भेजे गए थे। इनमें से 9 जवानों ने यह कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ अब एयरपोर्ट सिक्योरिटी यूनिट  (APSU) कांगड़ा एयरपोर्ट के पास कुल 9 प्रशिक्षित और प्रमाणित स्क्रीनर्स हो गए हैं, जबकि इससे पहले केवल 2 ही प्रमाणित स्क्रीनर उपलब्ध थे। यह न केवल APSU की परिचालन क्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि एयरपोर्ट सुरक्षा में अधिक पेशेवर दक्षता भी सुनिश्चित करेगा।
इससे पहले, इन जवानों ने बीसीएएस (Bureau of Civil Aviation Security) द्वारा मान्यता प्राप्त AVSEC Induction Course (5 दिन) और AVSEC Basic Course (15 दिन) भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया था, जो एयरपोर्ट सुरक्षा ड्यूटी के लिए अनिवार्य हैं।
इन जवानों का SPCC कोर्स उत्तीर्ण करना APSU कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह नागरिक उड्डयन सुरक्षा के क्षेत्र में विभाग की प्रतिबद्धता और क्षमता को दर्शाता है।