पूनम पांडे का घटिया मजाक : मौत की खबर फैलाई फिर वीडियो डाल बोली-"मैं जिंदा हूं"
ewn24news choice of himachal 03 Feb,2024 2:17 pm
मुंबई। एक्ट्रेस व मॉडल पूनम पांडे जिंदा है .... जी हां, पूनम पांडे ने 24 घंटे के पब्लिसिटी स्टंट के बाद खुद को जिंदा बताते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।
पूनम के इस घटिया पब्लिसिटी स्टंट से हर कोई गुस्से में है। लोग इस भद्दे मजाक से रोष में है, क्योंकि ऐसा कर पूनम ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। लोगों का कहना है कि पूनम की इस हरकत से असल में सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं।
शुक्रवार को पूरा दिन लोग पूनम पांडे की चर्चा करते रहे। जैसे ही पूनम के मरने की खबर आई पहले तो किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल था कि सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित पूनम की अचानक मौत कैसे हो गई। न किसी तरह का ट्रीटमेंट न ही कोई खबर और सीधे निधन की पोस्ट। ये सब देखकर हर कोई शॉक्ड था।
पूनम की मैनेजर ने जब इस बात की पुष्टि की तो लोगों ने शोक जताना शुरू किया। 24 घंटे तक लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के बाद शनिवार सुबह पूनम ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उसने ये कहा कि वह जिंदा है और ये सब नाटक उसने सिर्फ इसलिए किया ताकि लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया जा सके।
पूनम ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए उसने अपनी मौत की खबर फैलाई है। उसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए उसने ये कदम उठाया, जिसके वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई है।
उसी वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए पूनम ने इस तरह की खबर फैलाई है।' पूनम ने लोगों से इसके लिए माफी भी मांगी है, क्योंकि उसकी इस हरकत से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
कुछ लोगों का कहना है कि पूनम पांडे का यह भद्दा मजाक माफी लायक नहीं है। एक्ट्रेस के खिलाफ लोगों की भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज होना चाहिए।