रैंखा। ज्वालाजी के तहत सिहोरपांई पंचायत घर के पास रैंखा में गुरुवार को भीषण गर्मी से राह चलते लोगों को राहत देने के लिए ठंडे व मीठे पानी की छबील लगाई गई। इस दौरान राहगीरों को ठंडा पानी और मीठा पानी पिलाया गया साथ ही तरबूज का प्रसाद भी खिलाया गया।
ग्राम पंचायत सिहोरपांई की प्रधान बबली देवी ने बताया कि हम सब रैंखा क्षेत्र के ग्रमीण हर वर्ष जख देवता के उपलक्ष्य में यह छबील लगाते आ रहे हैं। इससे तपती गर्मी से राहगीरों को कुछ निजात मिलती है और जख देवता का आशीर्वाद हम ग्रामीणों पर बना रहता है।
इस नेक कार्य में तरसेम चन्द, लाला जगत राम ( जट्टू), बीर सिंह चौहान रिटायर्ड सब इंसपेक्टर, रमेश चन्द, राजेश कुमार, सुमन कुमार, सुरेश कुमार (बीस्ट), ईशु, कृष्ण कुमार ( फियटा), बन्टु चमोटी, रीषु, मोनु, सतीश कुमार( मग्गु) विनोद कुमार, सतपाल, नवीन, अनीता, वार्ड पंच दिनेश व पंचायत के सभी प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीणों ने सहयोग दिया।