शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एचएएस (मुख्य) परीक्षा-2024 के आवेदन के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। मुख्य परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थी 30 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे ऑनलाइन भर्ती आवेदन जमा करने से पहले एचपीएएस (मुख्य) परीक्षा-2024 के लिए आवेदन करने के निर्देशों को अवश्य पढ़ लें।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 30 जून 2024 को आयोजित की थी। 23 जुलाई 2024 को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था।
परीक्षा के नियमों के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवारों को एचपीएएस (मुख्य) परीक्षा-2024 (HPAS (Main) Examination-2024) के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन (ओआरए) में फिर से आवेदन करना होगा।
आवेदन लिंक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https://hppsconline.hp.gov.in/HPPSC/ApplicantRegistration/Home/Login) पर 30 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024 को रात 11.59 बजे तक उपलब्ध कराया गया है।
ऑनलाइन भर्ती आवेदन या उसके समर्थन में दस्तावेज जमा करने में निर्धारित तिथि से अधिक देरी की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसा करने पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2024 के लिए उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी टेलीफोन नंबर 0177-2629738, 2624313 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।
एचपीएएस (मुख्य) परीक्षा-2024 के लिए आवेदन करने के निर्देश