शिमला में वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू, 7 सेक्टर में बांटा शहर-पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 10 May,2023 6:05 pm
एंट्री प्वाइंट में समय अनुपात के अनुसार शहर में प्रवेश होगा
शिमला।राजधानी शिमला में जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। सड़कों पर ट्रैफिक प्रबंधन और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शिमला पुलिस ने "वन मिनट ट्रैफिक प्लान " लागू किया है। ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए शहर को 7 सेक्टर के साथ 24 सब सेक्टर में बांटा गया है, ताकि शहर में ट्रैफिक को रेगुलेट किया जा सके। वहीं, शहर में एंट्री प्वाइंट में समय अनुपात के अनुसार शहर में प्रवेश करवाया जा रहा है। वहीं, हर जाम वाले प्वाइंट्स में कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही है और उचित निर्देश दिए जा रहे हैं।
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि आम जनता को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए "वन मिनट ट्रैफिक प्लान" की शुरुआत की गई है। प्लान के तहत गाड़ियों को 40:20, 30:30 और 20:40 सेकंड्स के अनुपात में रोका और छोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि पर्यटकों और शहर के लोगों को ट्रैफिक प्लान, ट्रैफिक व्यवस्था, नियम और पार्किंग व सड़कों की जानकारी के लिए शहर के एंट्री प्वाइंट में ट्रैफिक निर्देशिका वितरित की जाएगी। पूरी रिसर्च व ट्रायल के पश्चात ही नियमों के अनुसार यह व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें शहरवासियों व यातायात से जुड़े अन्य लोगों से फीडबैक भी लिया जा रहा है।