गोहर। मंडी जिला के उपमंडल गौहर के गणई चौक के साथ लगते खरखन नाले में देर रात अचानक आई बाढ़ में एक जीप फंस गई। जीप में दो युवक भी सवार थे। दोनों युवकों ने काफी शोर मचाया। समय रहते स्थानीय लोग वहां पहंच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, जीप चालक थुनाग से सब्जी की गाड़ी (HP87 2247) लेकर सब्जी मंडी चैलचौक आया था। सब्जी मंडी में गाड़ी अनलोड करने के बाद देर रात वह अपने दोस्त के कमरे की ओर चल पड़ा।
रास्ते में एक खरखन नाला आता है जिसे पार कर वह दोस्त के कमरे में पहुंच गया। कुछ ही देर बाद मौसम खराब हुआ और अचानक तेज बारिश शुरू हो गई।
चालक जीप को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने के लिए नाले को पार करने के लिए चल पड़ा। जैसे ही चालक अपने साथी के साथ जीप लेकर नाले को पार कर रहा था कि अचानक नाले का जलस्तर बढ़ गया और देखते ही देखते गाड़ी बीच नाले में जा अटकी।
जीप में दो युवक सवार थे। स्थिति इतनी भयानक हो गई कि जीप में सवार दोनों को बोनट पर चढ़ना पड़ा। दोनों ने काफी शोर मचाया तो सड़क किनारे अपने घर की ओर जा रहे लोगों ने जीप को नाले में फंसे हुए देखा।
स्थानीय लोग स्थिति को भांपते हुए समय रहते जीप व उसमें बैठे दोनों युवकों को बचाने के लिए नाले की तरफ पहुंच गए।
तुरंत जेसीबी मशीन को घटनास्थल पर बुलाया गया और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों व जीप को सुरक्षित बाहर निकाला। जीप चालक ने तुरंत मिली मदद के लिए सभी का धन्यवाद किया। स्थानीय लोगों ने यदि समय रहते जेसीबी मशीन को नहीं बुलाया होता तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।