नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला ट्रैक पर आया मलबा, क्या है स्थिति पढ़ें डिटेल
ewn24news choice of himachal 09 Jul,2023 3:15 pm
ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन ने एक बार फिर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी। रविवार सुबह गुलेर और ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन के बीच हुए भूस्खलन के चलते रेल सेवाएं बाधित हुई हैं।
आज सुबह नूरपुर रोड से चलने वाली ट्रेन गुलेर तक गई है और बैजनाथ-पपरोला से चलने वाली ट्रेन ज्वालामुखी रोड तक आई है। हालांकि अब ट्रैक साफ कर दिया गया है। अब ट्रेन की आवाजाही फिर नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक सुचारू हो गई है।
बता दें कि इससे पहले भी बरसात में लैंडस्लाइड के चलते ट्रैक पर रेल की आवाजाही बंद कर दी गई थी बाद में चक्की रेलवे पुल टूट गया जिस कारण काफी समय रेल सेवा बाधित रही।
रेलवे ने नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के बीच ट्रेन चलाने का निर्णय लिया। तमाम तैयारियों और औपचारिकताओं के बाद 2 नवंबर से ट्रेन शुरू कर दी। नूरपुर रोड से एक ट्रेन सुबह 6 बजे बैजनाथ पपरोला के लिए निकलती है और करीब 12 बजे पपरोला पहुंचती है। यही ट्रेन तीन बजे पपरोला से नूरपुर रोड के लिए निकलती है।
रात करीब 9 बजकर 25 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंचती है। इसी तरह पपरोला से भी सुबह 6 बजे एक ट्रेन नूरपुर रोड के लिए रवाना होती है। करीब 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचने के बाद करीब अढ़ाई बजे पपरोला के लिए रवाना होती है और रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर पपरोला पहुंचती है।