ज्वालाजी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज कांगड़ा जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। जेपी नड्डा ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।
जेपी नड्डा ने फोटो शेयर करते हुए कहा, 'यह भव्य मंदिर भक्ति व आध्यात्म का अत्यंत सुन्दर स्थल है। मां समस्त देशवासियों को सुख, समृद्धि एवं आरोग्य प्रदान करें यह प्रार्थना करता हूं, जय माता दी।'
इससे पहले जेपी नड्डा ने शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शीश नवाया। नड्डा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश, भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।