हरिपुर। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर में एक तरफ मेधावी छात्रों को नवाजा गया। दूसरी तरफ छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जनसमूह का मन मोह लिया।
मौका था राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त असिस्टेंट प्रोफेसर सतीश कुमार मुख्यातिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके की। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी।
समारोह में स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने एक तरफ जहां नाटी, गिद्दा, भांगड़ा, झमकड़ा, हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया तो दूसरी तरफ नशे के दुष्प्रभाव पर लघु नाटक भी पेश की।
साथ ही निक्की जिनी गोजरी, नगाड़े संग ढ़ोल बाजे, संस्कृत और पहाड़ी में गाना आदि की प्रस्तुतियां दीं तथा पंडाल में उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।
प्रणव, हरमन कुमार, दिव्यांश, मंजुल, शौर्य, पर्थ चौधरी, दीपाक्षी, कशिश, सुहानी, शुभम, सक्षम, निधि, सिमरन, आयुष, रोहित, आर्यन, कनिका, दामिनी, पलक, समृति, सुनीता, वानिका ठाकुर, अंकित, अंशिका, पलक, अंशुका, आकांक्षा, तनीषा, विशाल, नेहा, नितिन, निशांत, आयुष, तान्या, उर्वशी, मलविंदर, हर्ष आदि को सम्मानित किया।
मुख्यातिथि ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी व बच्चों को इस पारितोषिक वितरण समारोह सराहना की।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि तथा कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों व सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर इंस्पेक्शन शिक्षा विभाग अशोक धीमान व वरिंदर गुलेरी, खैरियां स्कूल से डिंपल कुमार, भटोली फकोरियां स्कूल से अजय कुमार, धार स्कूल के मुख्याध्यापक सुखजिन्दर सिंह गुलेरी, सेवानिवृत्त अध्यापक जातिन्द्र महाजन व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद व्यक्त किया।