ज्वालामुखी : दरंग और चिहरू गांव पहुंची हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट
ewn24news choice of himachal 16 Feb,2024 6:51 pm
कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया
ज्वालामुखी। कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दरंग के दरंग और चिहरू गांव में कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया। हंस फाउंडेशन के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया।
हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट-3 (एमएमयू-3) अप्रैल 2023 से ज्वालामुखी सहित 24 गांवों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। एमएमयू-3 लगातार हर महीने ग्रामीणों को विभिन्न विषयों पर शिक्षित करती है।
पूर्ण सत्र में कैंसर की रोकथाम, शीघ्र पता लगाने और उपलब्ध स्वास्थ्य देखभाल संसाधनों के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। डॉ. कीर्ति ने नियमित जांच और जीवनशैली में बदलाव के महत्व पर जोर दिया।
एसपीओ गौरव शर्मा ने क्षेत्र में कैंसर से निपटने के लिए एक सहयोगात्मक प्रयास को बढ़ावा देते हुए सामुदायिक आउटरीच पहल के बारे में जानकारी प्रदान की। लैब टेक्नीशियन विनय कुमार और पायलट जगदीश भी मौजूद रहे।