शिमला। हिमाचल में मंगलवार को मौसम साफ रहा। शिमला में बादल और धुंध छाई रही वहीं कांगड़ा सहित निचले इलाकों में सूर्य का प्रकोप देखने को मिला।
कुछ दिनों से मानसून कमजोर पड़ने के चलते प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है। अब 17 और 18 जुलाई को मौसम बिगड़ने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में एक से 16 जुलाई तक सामान्य से 27 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है। प्रदेश में अभी तक 87 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।
इस अवधि में 119 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है। कांगड़ा और शिमला जिला में जुलाई के दौरान सामान्य बारिश दर्ज हुई है। शेष दस जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।
शिमला में सोमवार को अधिकतम तापमान 24.6, सुंदरनगर 35.4, भुंतर 37.4, धर्मशाला 30.0, ऊना 33.4, नाहन 29.1, केलांग 27.3, सोलन 30.2, मनाली 29.7, कांगड़ा 35.0, मंडी 34.7, बिलासपुर 36.2, हमीरपुर 35.1, चंबा 35.6, डलहौजी 23.5, जुब्बड़हट्टी 27.6, रिकांगपिओ 31.3, धौलाकुआं 35.4, बरठीं 34.9, ताबो 30.3, सैंज 32.5 व बजौरा में 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल के अनुसार बंगाल की खाड़ी में मानसून कुछ धीमा पड़ा है जिस वजह से हिमाचल प्रदेश में भी बारिशों में कमी आई है।
हालांकि, 17 जुलाई के बाद पश्चिमी विश्व सक्रिय होने से बारिश में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी। 16 जुलाई को प्रदेश में कुछ ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है।