शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 27 जून की अपडेट के अनुसार हिमाचल में पांच दिन विभिन्न जगहों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है। अपडेट के अनुसार 27, 28, 29, 30 जून और पहली जुलाई को एक दो स्थानों पर भारी बारिश, बिजली के साथ तूफान, एक दो जगहों पर तेज हवा चलने की संभावना है।
हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। वहीं, दो और तीन जुलाई को एक दो स्थानों पर बिजली चमकने से साथ तूफान आने की संभावना है। प्रदेश में अगले दो तीन दिन में मानसून दस्तक दे सकता है।
हिमाचल में पिछले 24 घंटे में अंब, ऊना, रोहड़ू, बंगाणा, कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, भराड़ी, सराहन, सोलन, कंडाघाट, जोगिंदर नगर, मैहरे, बैजनाथ, मंडी, चंबा और कोटखाई में बारिश रिकॉर्ड की है। हिमाचल में न्यूनतम तापमान सामान्य और अधिकतम सामान्य से ऊपर रहा है।