हिमाचल : खाटू श्याम मंदिर के लिए HRTC बस को मिला परमिट-जल्द दौड़ेगी
ewn24news choice of himachal 14 Oct,2023 7:55 pm
बस को चिंतपूर्णी से चलाने की है योजना
शिमला। एचआरटीसी (HRTC) को खाटू श्याम मंदिर के लिए परमिट मिल गया है। अब जल्द ही बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में मीडिया से बातचीत में दी है।
उन्होंने कहा कि खाटू श्याम बस के लिए हम दूसरे राज्य से परमिट ले आए हैं। जल्द बस शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए अंतिम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
बता दें कि चिंतपूर्णी से खाटू श्याम मंदिर के लिए HRTC बस सेवा दौड़ेगी। बस चिंतपूर्णी से चलेगी और अंब, ऊना, हरोली, गोंदपुर जयचंद, झुंग्गी, खेड़ा, कलमा मोड़ से होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगी।
इसके बाद बस नरवाणा से होते हुए हिसार से आगे खाटू श्याम मंदिर (सीकर राजस्थान) तक जाएगी। बस कुल 1500 किलोमीटर का लंबा सफर तय करेगी।
श्री खाटू श्याम जी राजस्थान राज्य के सीकर जिले में एक प्रसिद्ध गांव है, जहां पर बाबा श्याम का विश्व विख्यात मंदिर है। ये मंदिर करीब 1000 साल पुराना है।
इस मंदिर में भीम के पौत्र और घटोत्कच के तीनों पुत्रों में से ज्येष्ठ पुत्र बर्बरीक के सिर की पूजा होती है, जबकि बर्बरीक के शरीर की पूजा हरियाणा के हिसार जिले के एक छोटे से गांव स्याहड़वा में होती है।
हिंदू धर्म के अनुसार, खाटू श्याम जी ने द्वापरयुग में श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त किया था कि वे कलयुग में उनके नाम श्याम से पूजे जाएंगे। श्री कृष्ण बर्बरीक के महान बलिदान से काफी प्रसन्न हुए और वरदान दिया कि जैसे-जैसे कलियुग का अवतरण होगा, तुम श्याम के नाम से पूजे जाओगे।