बालूगंज पुलिस थाना में फिर पेश हुए हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा
ewn24news choice of himachal 30 Mar,2024 12:25 am
सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोला
शिमला। हिमाचल की हमीरपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा शुक्रवार को दो बार शिमला के बालूगंज पुलिस थाना में पेश हुए हैं। उन्हें कल दोबारा थाने में पेश होने के लिए कहा गया है। इस दौरान आशीष शर्मा ने सरकार पर बड़ा जुबानी हमला बोला है।
आशीष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने उनके खिलाफ शिकायत की है, जिस पर प्रशासन ने एफआईआर की है। उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और मानहानि का दावा करेंगे।
आशीष शर्मा ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली सरकार में व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। झूठे मुकदमें दायर किए जा रहे हैं, परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री व सरकार के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए चुनाव में विलंब करवाया जा रहा है।
षड्यंत्र के द्वारा इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं, ताकि साथ में चुनाव ना हो सके। कहा कि 6 सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के साथ ही प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनेगी।
कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के रिटायर आईएएस पिता राकेश शर्मा आज पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। इसमें आशीष शर्मा और राकेश शर्मा पर सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप है। इसी मामले में दोनों ने हिमाचल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है।