हिमाचल में 6 HAS अधिकारी ट्रांसफर, SDM जवाली बदले-जानें पूरी डिटेल
ewn24news choice of himachal 31 Aug,2023 10:42 pm
बचित्र सिंह को एसडीएम जवाली लगाया
शिमला।हिमाचल की सुक्खू सरकार ने 6 एचएएस अधिकारियों को बदला है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार एमडी जोगिंद्रा बैंक सोलन लायक राम वर्मा को एडीएम सिरमौर लगाया गया है। असिस्टेंट कमिश्नर (प्रोटोकॉल) परवाणू जिला सोलन सुरेंद्र कुमार अब जीएम जिला उद्योग केंद्र सोलन होंगे।
संयुक्त निदेशक मत्स्य हेडक्वार्टर बिलासपुर विकास शर्मा को एडिशनल कमिश्नर एमसी पालमपुर कांगड़ा लगाया गया है। हिमाचल के कांगड़ा के एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह अब संयुक्त निदेशक मत्स्य हेडक्वार्टर बिलासपुर होंगे। आरटीओ शिमला मनजीत शर्मा को संयुक्त निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग लगाया है। एसडीएम थुनाग मंडी बचित्र सिंह को एसडीएम जवाली जिला कांगड़ा के पद पर तैनाती दी है।
इसके अतिरिक्त चार एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान निजी सचिव कम अतिरिक्त सचिव राजीव कुमार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन नरेंद्र कुमार एमडी जोगिंद्रा बैंक सोलन, सहायक बंदोबस्त अधिकारी शिमला योगेश चौहान आरटीओ शिमला और एसडीएम कसौली सोलन गौरव महाजन असिस्टेंट कमिश्नर प्रोटोकॉल परवाणू सोलन का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/08/Transfer-Posting-of-HPAS-officers-31.08.2023_000573.pdf" title="Transfer Posting of HPAS officers 31.08.2023_000573"]