हिमाचल में टेट का रिजल्ट घोषित, 12 फीसदी भी पास नहीं
ewn24news choice of himachal 23 Aug,2023 4:57 pm
34708 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा और 3976 पास हुए
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सात विषयों के टेट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। शास्त्री टेट का रिजल्ट 5.4, टीजीटी नॉन मेडिकल का 8, भाषा अध्यापक का 10.4, टीजीटी आर्ट्स का 10.2, टीजीटी मेडिकल का 22.5, पंजाबी का 7.4, उर्दू का 20 फीसदी रहा है। कुल 34708 अभ्यर्थियों ने टेट दिया था और 3976 पास हुए हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सात विषयों के टेट का आयोजन 18 जून 2023 से 2 जुलाई 2023 तक किया था। शास्त्री टेट 1813 ने दिया था और 98 पास हुए हैं। टीजीटी नॉन मेडिकल 7658 ने दिया और 613 पास हुए।
भाषा अध्यापक का टेट 3555 ने दिया और 373 पास हुए हैं। टीजीटी आर्ट्स में 16096 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे और 1649 पास हुए हैं। टीजीटी मेडिकल की परीक्षा 5469 ने दी थी और 1233 पास हुए हैं। पंजाबी की परीक्षा 107 ने दी और 8 पास हुए। उर्दू की परीक्षा 10 ने दी और 2 पास हुए हैं।
रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि करते हुए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी की अस्थाई उत्तर कुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तर कुंजी के अनुसार तैयार किया गया है।
परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर TET(June-2023) लिंक पर जाकर अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम संबंधी अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क किया जा सकता है।