हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने SOS अनुपूरक परीक्षाओं के रिजल्ट किए घोषित
ewn24news choice of himachal 20 Jan,2023 4:16 pm
पुनर्मूल्यांकन/पुननिर्रीक्षण के लिए 3 फरवरी तक करें आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल राज्य मुक्त विद्यालय (sos) के अंतर्गत 2022 में संचालित अनुपूरक परीक्षाओं को रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने 10वीं की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम निकाला है। इसमें 7351 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 2980 पास हुए हैं और 32 फेल घोषित किए हैं। 2622 अभ्यर्थी रि-अपीयर आए हैं।
8वीं कक्षा अनुपूरक परीक्षा में 716 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। इसमें 515 पास हुए हैं और 1 फेल हुआ है। 156 रीअपीयर आए हैं। 10वीं विशेष अंक सुधार अनुपूरक परीक्षा और 12वीं विशेष अंक सुधार अनुपूरक परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया है। 10वीं की परीक्षा में 6,527 अभ्यर्थी बैठे थे और 12वीं परीक्षा में 1,537 अभ्यर्थी बैठे थे।
परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन/पुननिर्रीक्षण के लिए अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा 3 फरवरी तक 500 रुपए प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क और 400 रुपए प्रति विषय पुनर्निरीक्षण शुल्क की दर से आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के आवेदन के लिए संबंधित विषय में 20 फीसदी अंक जरूरी हैं।
जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम री अपीयर/अनुतीर्ण घोषित हुआ है या जो परीक्षार्थी श्रेणी सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं ऐसे परीक्षार्थी मार्च में होने वाली SOS के अंतर्गत परीक्षाओं के लिए बिना विलम्ब शुल्क 3 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय में कार्य दिवस के दौरान दूरभाष नंबर 01892-242199 पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोल्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।