थोड़ा हंस लो ... फेसबुक, इंस्टाग्राम डाउन : X पर लगी मीम की भरमार
ewn24news choice of himachal 06 Mar,2024 3:43 am
नई दिल्ली। मेटा का सर्वर अचानक डाउन होने के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड अचानक बंद हो गए। तीनों प्लेटफॉर्म के बंद होने से दुनिया भर में हड़कंप मच गया। सभी लोग ट्विटर यानी X पर पहुंच गए।
फेसबुक, इंस्टाग्राम बंद होने से जहां कुछ लोग परेशान हुए वहीं मीमर अपना काम शुरू कर दिया है। X पर मीम की भरमार लग गई। लोग अलग-अलग तरीके से इस स्थिति का मजाक बनाकर मजा ले रहे हैं। आप भी देखिए ये मजेदार मीम्स .....
गौर हो कि मंगलवार रात करीब 8 बजे के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों में यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉग आउट हो गया। इसके बाद उन्हें लॉग इन करने में समस्या आने लगी।
हालांकि व्हाट्सएप पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। यूजर्स के साथ ऐसा क्यों हुआ इस बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।