शिमला। राजधानी शिमला में एचआरटीसी (HRTC) की बस में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। शिमला में एचपीडीटीसी लिफ्ट से राष्ट्रपति निवास के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मुफ्त बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
फिलहाल यह सुविधा सप्ताह में तीन दिन मुहैया होगी। राष्ट्रपति निवास घूमने के इच्छुक लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
बता दें कि 2023 में शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास आम जनता के दीदार के लिए खोला गया था। 25 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर राष्ट्रपति निवास की ओर से एक विशेष सुविधा दी जा रही है। एचआरटीसी की यह इलेक्ट्रिक बस शिमला लिफ्ट की पार्किंग के नजदीक से छराबड़ा तक चलाई जा रही है।
बस में आवाजाही पूरी तरह मुफ़्त है। राष्ट्रपति निवास घूमने के इच्छुक लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। यह बस सुविधा शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मिलेगी। बस दिन में चार चक्कर लगाएगी। यह सुबह साढ़े 9, साढ़े 12, अढ़ाई और शाम साढ़े चार बजे होगा।