शिमला। वन विभाग 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मना रहा है। इसके अंतर्गत कई कार्यक्रमों का आयोजन कर मनुष्य और वन्य प्राणियों के सहअस्तित्व को बनाए रखने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शिमला के रिज से रविवार को मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसमें 200 से अधिक स्कूल व कॉलेज के छात्रों सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान पीसीसीएफ अमिताभ गौतम ने बताया कि मनुष्य वन्य प्राणी सह अस्तित्व थीम पर वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है। मिनी मैराथन का शुभारंभ जीपीएस सुंदर ठाकुर ने कुल्लू से किया। शिमला में 200 प्रतिभागी और पूरे प्रदेश में 5000 के करीब प्रतिभागियों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया है।
उन्होंने कहा कि एक ही धरती है जिस पर मानव और वन्य जीवों का सह अस्तित्व हैं। इसी संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम किया जा रहे हैं।
वहीं, मैराथन में हिस्सा ले रहे स्कूल कॉलेज के बच्चों ने कहा कि जंगलों और वन्य प्राणियों को बचाना जरूरी है ताकि वाइल्ड लाइफ और नेचर बना रहे। उन्होंने कहा कि आज छोटी आयु में ही युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में शरीर को नशे से बचने और स्वस्थ रहने के लिए खेल और इस तरह की मैराथन जरूरी है।