नगरोटा बगवां। हिमाचल कांगड़ा जिला में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर ठानपुरी में एचआरटीसी बस और बाइक की टक्कर में पति और पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हुई है।
एक व्यक्ति ने मौके पर दम तोड़ा। मृतक दोनों व्यक्ति मेडिकल कॉलेज टांडा में वार्ड ब्वाय थे।
बता दें कि सदरपुर डाकघर टांडा जिला कांगड़ा निवासी गुलशन कुमार गुलशन कुमार (34) पुत्र खुशी राम, उनकी पत्नी सुमन देवी (32) पत्नी गुलशन कुमार और राकेश उर्फ रिंकू (40) पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह वीरवार देर शाम बाइक में सवार होकर नगरोटा बगवां की तरफ किसी कार्यक्रम में शिरकत कर घर लौट रहे थे।
एचआरटीसी की बस चंडीगढ़ से बैजनाथ की तरफ जा रही थी। टांडा रोड से पहले ठानपुरी में चढ़ाई पर बस और बाइक की टक्कर हो गई।
हादसे में गुलशन कुमार ने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं, सुमन देवी और रिंकू को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। सुमन देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया और रिंकू की मृत्यु उपचार के दौरान सुबह करीब चार बजे हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन से टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस स्टेशन नगरोटा बगवां के एसएचओ चमन लाल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच जारी है।
गौरतलब है कि गुलशन कुमार और राकेश उर्फ रिंकू मेडिकल कॉलेज टांडा में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात थे। गुलशन कुमार माता और पिता का इकलौता बेटा था। उसका करीब 9 माह का एक बेटा है, जोकि घर पर था। गुलशन कुमार की एक बहन है। रिंकू का एक और भाई है।