तरनदीप सिंह/मंडी। आईटीआई (ITI) मंडी में दाखिला लेने के लिए सत्र 2024 25 के प्रथम चरण की दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई है।
जिन अभ्यर्थियों ने दाखिला प्रक्रिया में आवेदन किया था उन्हें ईमेल या मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। इसमें ऑनलाइन काउंसलिंग 31 जुलाई को की जाएगी।
आईटीआई (ITI) मंडी के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह बनयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन्होंने भी प्रथम चरण में आवेदन भरा है वह ईमेल और मोबाइल के मैसेज को चेक करते रहें। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को संदेश मिलता है वह सभी अपने मूल दस्तावेज लेकर 5 अगस्त तक संबंधित संस्थान में पहुंचें।
दाखिला प्रक्रिया के बाद जो भी रिक्त स्थान रहते हैं उन्हें 6 अगस्त को हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो भी इच्छुक अभ्यर्थी प्रथम चरण मे दाखिला प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं वह भी द्वितीय चरण में आवेदन कर सकते हैं।
अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी चेयन प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी प्रथम चरण में चयनित नहीं हुआ है तो द्वितीय चरण में फिर से आवेदन कर सकता है।