शिमला। हिमाचल के शिमला जिला के कोटखाई क्षेत्र में खड्ड में मछली पकड़ने गए पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। दोनों ने
मछलियों को मारने के लिए खड्ड में करंट लगाया था, लेकिन खुद ही करंट की चपेट में आ गए।
बता दें कि नेपाली मूल के गोरख बहादुर और उनका बेटा भीम थापा हिमाचल के शिमला जिला के
कोटखाई क्षेत्र की डुमहैर बाग पंचायत के पुजाली गांव में किसी बागवान के पास काम करते थे। सोमवार देर शाम दोनों पिता-पुत्र ने गिरि खड्ड में मछलियां पकड़ने का कार्यक्रम बनाया और खड्ड की तरफ चले गए।
सुबह लोगों ने दोनों के शव खड्ड के किनारे पड़े देखे। मामले की सूचना पुलिस स्टेशन कोटखाई में दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।
जांच में पता चला कि मछलियों को मारने के लिए लगाए करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है।
पुलिस ने शवों को अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। कोटखाई पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने मामले की पुष्टि की है।