भारत चुनाव आयोग 16 मार्च को करेगा प्रेस कांफ्रेंस
नई दिल्ली। भारत में कल लोकसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भारत चुनाव आयोग (Election Commission of India) द्वारा कल यानी 16 मार्च को प्रेस कांफ्रेंस में की जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस दोपहर तीन बजे आयोजित होगी। ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी।
लोकसभा चुनाव के साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा। ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होते ही देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। संभावना है कि सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं।