कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के पांच बड़े निजी अस्पतालों में ED (Enforcement Directorate) की रेड पड़ने की खबर के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
कांग्रेस विधायक आरएस बाली, कोषाध्यक्ष व देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेश शर्मा के आवास व अस्पतालों में भी छापे पड़े हैं। इस खबर के बाद कांग्रेस विधायक आरएस बाली की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई है।
इस पोस्ट में आरएस बाली ने बताया कि वह फिलहाल परिवार सहित कहीं घूमने गए थे। रेड के बारे में खबर मिलते ही वह वापस लौट रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने शुभचिंतकों से परेशान न होने की भी अपील की है।
बाली ने लिखा, " प्रिय परिवार, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि 29 जुलाई को मैं अपने परिवार-सहित बेटे रियान की छुट्टियों के दौरान दो दिन के लिए बाहर आया था, अभी मुझे पता चला की मेरे निवास मज़दूर कुटिया पर कुछ अधिकारी आए हैं।
मैं अपने परिवार सहित वापस आ रहा हूं। हम जांच एजेंसियों की इज़्ज़त करते हैं और उन्हें अपना पूरा सहयोग देंगे। मेरी अपने नगरोटा बगवां परिवार से व प्रदेश में जो भी लोग हमसे जुड़े हैं, मेरी सबसे गुज़ारिश है कि किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जब आप एक पोलिटिकल ज़िन्दगी जीते हैं तो कई बार इस तरह की चीज़ों का सामना करना पड़ता है।"
बता दें कि रघुबीर सिंह बाली के ठिकानों पर, आवासों पर, रघुबीर बाली के स्वामित्व वाले फोर्टिस अस्पताल में भी छापेमारी की गई है। डॉक्टर राजेश शर्मा द्वारा संचालित श्रीबालाजी अस्पताल में छापा पड़ा है। ऊना जिला में भी अस्पतालों में छापेमारी हो रही है।
जानकारी के अनुसार, ED की टीमों ने हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 24 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की है। आयुष्मान भारत योजना से जुड़े घोटाला में हिमाचल प्रदेश के ऊना में विजिलेंस ने केस दर्ज किया था। इस मामले को बाद में ईडी ने टेकओवर किया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।