लोकसभा चुनाव: रेस्ट हाउस में 48 घंटे से अधिक की अवधि के लिए नहीं मिलेगा कमरा
ewn24news choice of himachal 16 Mar,2024 9:44 pm
विभिन्न सार्वजनिक स्थानों से 48 घंटे में हटाने होंगे होर्डिंग्स
धर्मशाला। लोकसभा चुनाव तिथियों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। हिमाचल में सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। साथ ही 4 जून को मतगणना होगी।
सभी सरकारी भवनों और परिसरों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, झंडे, राजनीतिक नेताओं के फोटोयुक्त कैलेंडर एवं अन्य प्रचार सामग्री 24 घंटे के भीतर, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, चौक-चोराहों एवं दीवारों इत्यादि से 48 घंटे के भीतर और विभिन्न निजी परिसरों से 72 घंटे में हटानी होगी।
अगर किसी व्यक्ति ने अपने निजी परिसर में अपनी सहमति से यह सामग्री लगवाई है तो इस संबंध में उससे लिखित अनुमति लेनी होगी। सरकारी वेबसाइटों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स से भी राजनीतिक नेताओं के फोटो तुरंत हटा दिए जाएंगे। डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों, परिसरों और कार्यक्षेत्रों में लगी इस सामग्री की सूची अभी से ही तैयार कर लें।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आदर्श आचार संहिता के दौरान सरकारी विश्रामगृहों और अन्य परिसरों में चुनावी बैठकों और जलसों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।विश्राम गृहों (रेस्ट हाउस) में किसी भी व्यक्ति को 48 घंटे से अधिक की अवधि के लिए कमरा नहीं दिया जाएगा।
डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के मतदान की अधिसूचना जारी होने के साथ ही कांगड़ा जिला में शनिवार शाम से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है तथा सभी अधिकारियों तथा आम नागरिकों को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों में 1642 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिसमें 118 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 1328768 है, जिसमें पुरुष मतदाता छह लाख 79 हजार 472 और महिला मतदाता छह लाख 49 हजार 292 हैं। 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या 10441 है, जबकि दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 9938 है। अस्सी वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं की संख्या 37,505 है।