जवाली। हिमाचल कांग्रेस ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष दिलावर सिंह छोटू ने केंद्रीय बजट-2024 को निराशजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश बजट में ओबीसी जैसे बड़े वर्ग की अनदेखी की है। बजट में ओबीसी को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।
वहीं, केंद्रीय बजट एक बार फिर देश के ज्वलंत मुद्दों, विशेषकर बेरोजगारी, गरीबी और बढ़ती कीमतों को संबोधित करने में विफल रहा है। मोदी सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का पूर्व में किया वादा पूरा नहीं किया है। इस बजट में भी बेरोजगार युवाओं को ठगा गया है।
उन्होंने कहा कि एक बड़ा तबका कृषि के साथ जुड़ा है। बजट में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के हाथ निराशा ही लगी है।