शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को एसएफआई (ABVP) और एबीवीपी (SFI) कार्यकर्ताओं के बीच दो बार भिड़ंत हुई। मौके पर मौजूद पुलिस और विवि सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित किया।
इन घटनाओं के बाद से परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। विवि परिसर में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। परिसर में अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाकर तैनात कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब पौने नौ बजे ही समरहिल चौक पर खड़े एसएफआई (SFI) और एबीवीपी (ABVP) के कार्यकर्ताओं के बीच पहली भिड़ंत की घटना हुई। उस समय छात्राएं भी इसमें शामिल रहीं।
गेट पर पहले से मौजूद पुलिस और विवि सुरक्षा कर्मियों ने आपस में किसी बात को लेकर भिड़ रहे कार्यकर्ताओं के बीच में जाकर उन्हें इधर-उधर किया और मामला शांत किया।
इसके बाद परिसर में करीब 12:00 बजे पुस्तकालय के बाहर फिर से इन दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और लड़ाई शुरू हो गई। इन दोनों घटनाओं के बाद परिसर में तनाव बढ़ गया, देर शाम तक परिसर में पुलिस फोर्स के जवान पहरा देते रहे।
हालांकि, दोनों झड़पों में किसी को कोई चोट नहीं आई है। परिसर में एक रिजर्व और क्यूआरटी तैनात की है, जो पूरे माहौल पर नजर रखे हुए है ताकि माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।