धर्मशाला। कांगड़ा जिला में धर्मशाला के नजदीक योल बाजार में रविवार को एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर स्कूटी और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें स्कूटी चालक बुजुर्ग की मौत हो गई है। स्कूटी सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, वहीं, कार में सवार तीन लोग भी घायल हुए हैं। घायलों को उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है।
मृतक की पहचान दीपक घेई (72) के रूप में हुई है। उक्त बुजुर्ग पिछले काफी समय से अंदराड़ पंचायत के सालग गांव में रह रहे थे। वह और उनका बेटा आयुष यहां पर एक एनजीओ चलाके हैं। दीपक मूल तौर पर बिहार के पटना के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, दीपक घेई स्कूटी में सवार होकर धर्मशाला से आ रहे थे वहीं कार चामुंडा की ओर से धर्मशाला जा रही थी। योल बाजार में तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी फिर इसके पास खड़ी दूसरी कार से भी टकरा गई।
स्कूटी पर दीपक घेई सहित दो लोग सवार थे। हादसे में दीपक घेई गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे सवार को मामूली चोटें आईं। दीपक को घायल अवस्था में टांडा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
कार में सवार तीन लोगों को भी चोटें आई हैं। घायलों का उपचार जोनल अस्पताल धर्मशाला में चल रहा है। एएसपी हितेश लखनपाल ने मामले की पुष्टि की है। बताया जा रहा कि कि कार तेज रफ्तार में थी जिस वजह से ये हादसा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।