शिमला : कमरे में मिला दर्जी का शव, पेट पर चाकू से गोदने के निशान
ewn24news choice of himachal 30 May,2023 7:29 pm
पुलिस ने मौके से चाकू भी किया बरामद
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में संदिग्ध हालत में शव मिलने का सिलसिला जारी है। इससे क्षेत्र में सनसनी है। बीते दिनों राजधानी शिमला में दो शव बरामद किए गए हैं। शव मिलने की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। इसमें एक शव शिमला के चमियाणा से संदिग्ध हालत में प्राप्त किया गया है। सूचना मिलने के बाद शिमला पुलिस के एएसपी सुनील नेगी ने मौके पर जाकर जांच की और पुलिस कर्मचारियों को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान ग्रामीण निवासी के रूप में हुई है। मृतक का नाम दुनी चंद है और व्यक्ति भट्टाकुफर में दर्जी का व्यवसाय करता था। सुनील नेगी ने बताया कि पिछले चार-पांच दिन से दुनी चंद अपनी दुकान पर नहीं गए थे। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई की कमरे पर दुनीचंद का शव पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया गया। सुनील नेगी ने कहा कि व्यक्ति के पेट पर चाकू से गोदने के निशान मौजूद थे। पुलिस को मौके पर चाकू भी बरामद हुआ है। सुनील नेगी ने कहा कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी। ऐसे में शव को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 27 मई को हिमाचल की राजधानी शिमला में करीब एक माह से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला था। पुलिस चौकी कसुम्पटी से करीब 100 मीटर दूरी पर ही शव बरामद किया गया है। युवक की पहचान अभिषेक (17) पुत्र वीर सिंह निवासी बालीकोटी शिलाई सिरमौर के रूप में हुई है। युवक के गले में एक राजनीतिक दल का पटका था।
अभिषेक 29 अप्रैल सुबह करीब साढ़े 9 बजे से लापता था। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन ईस्ट में दर्ज करवाई थी। पुलिस युवक की बाहरी राज्यों आदि में तलाश करती रही और शव पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर दूरी पर ही बरामद हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस स्टेशन ईस्ट के तहत पड़ती पुलिस चौकी कसुम्पटी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं। परिजनों ने 27 मई को रात को एसपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया था।