CRPF में सब इंस्पेक्टर और ASI की निकली भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट आज
ewn24news choice of himachal 21 May,2023 10:01 am
212 पदों पर होनी है भर्ती
नई दिल्ली।सीआरपीएफ (CRPF) ने ग्रुप बी और सी के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए 21 मई यानी आज अंतिम तिथि है। अगर अभी तक आपने आवेदन नहीं किया है तो आज आपके पास अंतिम मौका है। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test) का अस्थाई शेड्यूल 24 और 25 जून 2023 है। एडमिट कार्ड 13 जून को जारी किए जाएंगे।
ग्रुप बी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सब इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर) (Sub Inspector Radio Operator), सब इंस्पेक्टर (क्रिप्टो), सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल), सब इंस्पेक्टर (सिविल) मेल , ग्रुप सी में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ड्रॉफ्टसमैन के पद शामिल हैं। कुल 212 पदों पर भर्ती होनी है।
इनमें 85 अनारक्षित, 23 ईडब्ल्यूएस, 56 ओबीसी, 32 एससी, 16 एसटी के लिए आरक्षित हैं। पोस्ट वाइज पदों की बात करें तो सब इंस्पेक्टर रेडियो ऑपरेटर के 19, , सब इंस्पेक्टर (क्रिप्टो) के 7, सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल) के पांच, सब इंस्पेक्टर (सिविल) मेल के 20, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (टेक्निकल) के 146 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ड्रॉफ्टसमैन के 15 पद शामिल हैं।
लिखित परीक्षा विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी। हिमाचल के बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और नाहन में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शैक्षणिक योग्यता और आयु के संदर्भ में सीआरपीएफ की ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।