हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपए, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विभाग से मांगी जानकारी
ewn24news choice of himachal 20 Mar,2024 10:18 pm
लिखा लेटर, भाजपा ने की थी शिकायत
शिमला। हिमाचल भाजपा ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के फॉर्म भरने को चुनाव आयोग से शिकायत की है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अन्य भाजपा नेताओं के साथ मंगलवार यानी 19 मार्च को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इसको लेकर संबंधित विभाग को लेटर जारी किया है। हिमाचल में आचार संहिता लागू होने से पहले इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत फॉर्म प्राप्ति, स्वीकृत और लंबित फॉर्मों की जानकारी मांगी है।
लेटर में भारतीय चुनाव आयोग के दो जनवरी 2024 के लेटर का भी हवाला दिया है। इसके अनुसार आचार संहिता के दौरान सरकारी योजनाओं के लिए कोई नई मंजूरी नहीं दी जा सकती है।
राजनीतिक कार्यकारिणी (मंत्री आदि) द्वारा समीक्षा और लाभार्थी उन्मुख योजना की प्रक्रिया, भले ही वह पहले से चली हो को चुनाव पूरा होने तक रोक दिया जाना चाहिए। राज्य के किसी भी हिस्से में जहां चुनाव निधि जारी नहीं की जा सकेगी। चाहे वे एमपी फंड से हो या एमएलए फंड से आदि से हो।
ऐसे में अब महिलाओं को 1500 रुपए सम्मान निधि के फॉर्म भी चुनाव के बाद ही जमा हो सकेंगे। यानी महिलाओं को लोकसभा चुनाव आचार संहिता हटने तक का इंतजार करना होगा।