Breaking News

  • नूरपुर : श्री बृजराज स्वामी मंदिर के प्रांगण में कल उड़ेंगे फूल, निकाली जाएंगी सुंदर झांकियां
  • हिमाचल : पटवारी-कानूनगो की हड़ताल खत्म, आम जनता को बड़ी राहत
  • दुबई की कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती : इंटरव्यू के लिए पहुंचें कांगड़ा
  • हिमाचल के पांगी और लाहौल स्पीति में इस दिन होगी स्थगित परीक्षाएं- तिथियां घोषित
  • हिमाचल : वीरवार सुबह 9 बजे तक यहां बारिश-बर्फबारी का अनुमान-जानें
  • हमीरपुर में 93 पदों पर होगी भर्ती-हिमाचल की कंपनियां लेंगी साक्षात्कार
  • अग्निवीर भर्ती : योग्यता के आधार पर किन्हीं दो श्रेणियों में कर सकेंगे आवेदन
  • अग्निवीर भर्ती-2025-26 : 8वीं और 10वीं पास ऑनलाइन करें आवेदन
  • नूरपुर : चिट्टे के एक और कुख्यात तस्कर को कैद, इंदौरा में पांच और मामले हैं दर्ज
  • झंडूता कॉलेज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम, मेधावी नवाजे

मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिए मंत्री बनाने के संकेत, सुधीर शर्मा बोले- मैं विधायक ही अच्छा

ewn24news choice of himachal 22 Feb,2024 11:18 pm

    हिमाचल कैबिनेट में अभी एक पद है खाली

    शिमला। हिमाचल में अभी भी मंत्री का एक पद खाली है। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 12 मंत्री हो सकते हैं। फिलहाल सुक्खू मंत्रिमंडल में 11 सदस्य हैं।

    एक तरफ जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा को दोबारा मंत्री बनाने की संकेत दिए हैं, वहीं सुधीर शर्मा ने मंत्री न बनकर विधायक के रूप में ही कार्य करने की बात कही है।

    बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पर्यटन से जुड़े एक सवाल के जवाब के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सुधीर शर्मा मंत्री बनेंगे। वह वरिष्ठ मंत्री रहे हैं।

    भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, किसी को नहीं पता। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जवाब दे रहे थे तो उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा मंत्री रहे हैं। इस पर विपक्ष ने कहा कि अब सुधीर शर्मा कब मंत्री बनेंगे। इस पर ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने यह बात कही। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद एक बार फिर सुधीर शर्मा के मंत्री बनने की चर्चा तेज हो गई हैं।

    विधानसभा में मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक सुधीर शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब सरकार को 14 महीने का वक्त पूरा हो गया है।

    मार्च के पहले हफ्ते में आचार संहिता लग जाएगी। लोकसभा चुनाव के बाद क्या परिस्थितियां बनती हैं, वो तो वक्त बताएगा। पर जो चीज जिस समय होनी हो तभी होती है।

    जब आदमी को भूख लग रही हो तभी खाना खाएगा, जब पेट भरा हो तब थोड़ी खाएगा। विधायक के रूप में कार्य कर रहा हूं। जब तक हूं मैं विधायक के रूप में ही कार्य करूंगा। मंत्री पद के लिए किसी और को एडजस्ट कर सकते हैं। मैं पहले भी विधायक रहा हूं।

    वहीं, लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर सुधीर शर्मा ने कहा कि वह विधायक हैं और अपने विधानसभा क्षेत्र तक सीमित हैं। लोकसभा चुनाव में सरकार में काम कर रहे बड़े बड़े धुरंधरों को मौका देना चाहिए।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather