Breaking News

  • विक्रमादित्य सिंह के जन्मदिन पर केंद्र का तोहफा, 21.05 करोड़ रुपए स्वीकृत
  • मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने जोगिंदर नगर को दी 76.31 करोड़ की सौगातें
  • साहब! छेड़छानी करता है सौतेला पिता, गाली गलौज और मारपीट भी की
  • आजाद प्रेस क्लब जिला नूरपुर ने SDM के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
  • विक्रमादित्य सिंह के जन्मदिन पर केंद्र से मिलने वाला है बड़ा तोहफा
  • हिमाचल के 50 हजार बच्चों को राहत, पहली कक्षा में दाखिले का रास्ता साफ
  • सिल्ह स्कूल में द हंस फाउंडेशन ने बांटी स्वच्छता किट
  • नेरवा में सड़क हादसा : स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो ने गंवाई जान
  • HRTC बसों में यात्री के साथ 30 किलो वजन तक सामान का नहीं लगेगा किराया
  • HRTC लगेज पॉलिसी : अब बिना यात्री सामान भेजना हुआ सस्ता

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने जोगिंदर नगर को दी 76.31 करोड़ की सौगातें

ewn24 news choice of himachal 17 Oct,2024 6:34 pm


    सात बच्चियों को बांटी 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि


    जोगिंदर नगर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को जिला मंडी के जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में 76.31 करोड़ रुपये लागत की आठ परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए।


    हिमाचल के 50 हजार बच्चों को राहत, पहली कक्षा में दाखिले का रास्ता साफ  



    मुख्यमंत्री ने 23.90 करोड़ रुपए की लागत से मिनी सचिवालय जोगिंदर नगर में नवनिर्मित भवन बी और डी ब्लॉक का लोकार्पण किया। उन्होंने 10.50 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर में नवनिर्मित सभागार, 8 करोड़ रुपये की लागत से जोगिंदर नगर-सरकाघाट-घुमारवीं सड़क पर रणा खड्ड पर बने पुल और ग्राम पंचायत पसल व सगनेहड़ में 3.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पेयजल योजना का उद्घाटन किया। 


    विक्रमादित्य सिंह के जन्मदिन पर केंद्र से मिलने वाला है बड़ा तोहफा



    सुक्खू ने जोगिंदर नगर में 13.66 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत ढेलू, निचला गरोडु, दारट बगला इत्यादि क्षेत्रों के लिए पुरानी पेयजल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण व विस्तारीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने 7.10 करोड़ रुपये से गांव डोल में तथा 7.21 करोड़ रुपए की लागत से डोल नाला, छो नाला और गदयाड़ा नाला में तटीयकरण परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने 2.24 करोड़ रुपये की लागत से सरोहली-सुक्कड खड्ड पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन भी किया। 


    HRTC लगेज पॉलिसी : अब बिना यात्री सामान भेजना हुआ सस्ता 



    उन्होंने मंडी जिला की बेटियों के सशक्तिकरण के लिए देई 2.0 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और सात बच्चियों को सम्मानित किया। उन्हें 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।  जोगिंदर नगर के मेला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद सिंह सुक्खू ने कहा कि जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में 32 सड़कों के निर्माण के लिए राज्य सरकार पूरी धनराशि प्रदान करेगी। 

    CM-SUKHU2.jpg 140.92 KB

    उन्होंने कहा कि जोगिंदर नगर अस्पताल में सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही चिकित्सकों और नर्सों के लिए आवास निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मकरेड़ी स्कूल का नया भवन बनाया जाएगा और जोगिंदर नगर आईटीआई में नए ट्रेड शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने भरमेरा-बनोग में पुल के निर्माण और छम्ब कुठेहड़ा बड्डू सड़क के साथ-साथ बेली ब्रिज बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने महिला मंडलों को 20-20 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। 


    साहब! छेड़छानी करता है सौतेला पिता, गाली गलौज और मारपीट भी की  


    सुक्खू ने कहा कि ‘‘जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं, प्रदेश की संपदा को लुटने नहीं दूंगा। मैं फिर कहना चाहता हूं कि अगर एसजेवीएनएल ने राज्य सरकार की शर्तें नहीं मानी तो प्रदेश सरकार 210 मेगावाट क्षमता की लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1, 66 मेगावाट धौलासिद्ध विद्युत परियोजना और 382 मेगावाट सुन्नी विद्युत परियोजनाओं का अधिग्रहण करेगी।’’

    उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हैं लेकिन उन्होंने मंडी जिला के लिए कुछ नहीं किया। मंडी की जनता को केवल शब्दों में उलझाए रखा। प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर लगातार क्षेत्र की सेवा के लिए काम कर रहे हैं और क्षेत्र के लोगों के दर्द को वह अपना दर्द मानते हैं। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से सेवा करने वालों का भगवान भी साथ देते हैं। जोगिंदर नगर के बच्चों ने गुल्लक बचत से मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष में धनराशि का अंशदान किया।

    विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद सिंह का जोगिंदर नगर पहुंचने पर स्वागत किया और कहा कि उनकी सोच सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिना भेदभाव के काम करते हैं और वह दिल से जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू ने छात्र जीवन से बहुत संघर्ष किया है और कड़ी मेहनत के बाद वह देवी-देवताओं के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र बहुत खूबसूरत है और इसमें विपक्ष की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। 

    इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक चंद्रशेखर, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, विजय पाल सिंह, जगदीश रेड्डी, उपायुक्त अपूर्व देवगन एवं पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 


    HRTC बसों में यात्री के साथ 30 किलो वजन तक सामान का नहीं लगेगा किराया

    जसूर में HRTC बस के नीचे आई से डेढ़ साल की मासूम, गई जान

    नेरवा में सड़क हादसा : स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो ने गंवाई जान  

    हमीरपुर : केंद्रीय विद्यालय नादौन में पीजीटी के लिए होंगे साक्षात्कार

    हमीरपुर : तलाई से बचे तेल की कलेक्शन करेगी बद्दी की फर्म, करें स्टोर

    हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया आउट

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather